एक दिन में 16 हजार किमी तक उड़ान भरने वाले विदेशी पक्षी बार हेडेड गूज से चंबल गुलजार

एक दिन में 1600 किमी की उड़ान भरने की क्षमता वाले बार हेडेड गूज के झुंड ने बाह के नंदगवां घाट पर चंबल नदी में डेरा डाल लिया है। चंबल के जल में इनकी अठखेलियां यहां आने वाले सैलानियों को खूब भा रही हैं। पक्षी विशेषज्ञ सतेंद्र शर्मा ने बताया कि चंबल की आवोहवा इस पक्षी को भा रही है। तभी साल दर साल इनके झुंड यहां दस्तक दे रहे हैं। पर्यटक पक्षियों के झुंड और इनके बारे में जानकर अचंभित हो उठते हैं। वन कर्मी इन प्रवासी पक्षियों पर नजर भी रखे हुए हैं।