निर्दोष फंसेगा नहीं, गलती करने वाला बचेगा नहींः

कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपरकोट और बाबरी मंडी उपद्रव के आरोपी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार किसी के दबाव में नहीं है। यह जनता की सरकार है और प्रदेश में कानून का राज है। इस सरकार में गलती करने वाला बचेगा नहीं और निर्दोष फंसेगा नहीं।


ऊर्जा विभाग के कार्यों की मंडलीय समीक्षा के सिलसिले में यहां पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भाजपा, अखिल भारतीय बारहसैनी वैश्य महासभा सहित कई संगठनों के लोग मिले और उपद्रव के मामले में गिरफ्तार विनय वार्ष्णेय को रिहा कराने की मांग की। भाजपा नेताओं ने भी इस संबंध में उनसे बातचीत की। समीक्षा बैठक के पहले और बाद में विनय वार्ष्णेय का मामला छाया रहा।

पत्रकारों से बातचीत में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यहां के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। वह स्वयं नजर रख रहे हैं। कानून के ऊपर कोई नहीं है। सरकार की प्राथमिकता अमन शांति बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से प्रदेश को जलाने का प्रयास किया गया। इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी क्राइम की अध्यक्षता में सभी जगह एसआईटी का गठन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह, छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी और खैर विधायक अनूप प्रधान, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्न सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, शिवनारायण शर्मा, वीएस पॉल, मनीष राय, चौधरी देवराज सिंह, श्योराज सिंह, भूपेंद्र वार्ष्णेय, धर्मेंद्र चौधरी, सुशील गुप्ता, अंशुल गुप्ता, अन्नू बीड़ी, रमेश पांडेय आदि मौजूद थे।