सर्दी में रात में पुलिस को लग रही 'ठंड', चौकी-वैरियर से गायब हुई खाकी,

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद बड़ी चिंता के साथ यह सवाल भी उठ रहा है कि  हमारी पुलिस महिलाओं को सुरक्षित माहौल क्यों नहीं दे पा रही है? अगर रात में किसी महिला को घर से बाहर जाना पड़े तो क्या उसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं? इसी का जायजा लेने के लिए अमर उजाला टीम ने रविवार रात को नौ से बारह बजे तक सिकंदरा से रिंग रोड तक नौ किलोमीटर की दूरी में पुलिस गश्त का जायजा मिला। मुस्तैदी की तो बात ही छोड़िए, पुलिसकर्मी गश्त पर ही नहीं थे। बैरियर सूने मिले, चौकियों पर ताले लटके थे। और क्या कहें, यूपी-100 की गाड़ी तक में स्टाफ नहीं था। चीता मोबाइल भी नदारद थी। इतना ही नहीं। कोई अफसर भी गश्त की चेकिंग के लिए नहीं आया।


भावना एस्टेट चौकी पर ताला: सिकंदरा के इस क्षेत्र में 20 अपार्टमेंट हैं। पांच हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोली गई। इस पर ताला लटका था। हाईवे तक एक भी सिपाही गश्त पर पर नहीं था।