मैनपुरी में महज साढ़े चार बीघा जमीन के लिए छोटे भाई ने अपने भैया-भाभी की जान ले ली। उसने आठ माह की मासूम भतीजी को भी मारने की प्रयास किया। किसी को शक न हो इसलिए घायल भतीजी को अस्पताल भी गया, लेकिन अपनों के खून से सने उसके कपड़ों से उसका खौफनाक चेहरा सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
भैया-भाभी की हत्या कर घायल भतीजी को पहुंचाया अस्पताल, खून के धब्बों ने खोला 'जालिम' भाई का जुर्म