दिल्ली के शक्ति नायडू और राजस्थान के संपत नेहरा गैंग के निशाने पर फिल्मी सितारे और हवाला से जुड़े लोग बताए गए। जेल में बंद तिलकराज और पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश रवि मलिक उर्फ भूरा ने दोनों गैंग की पोल खोली है।
बताया कि वह दोनों गैंग से जुड़ा हुआ है। संपत नेहरा के साथ मिलकर पंजाब के एक व्यापारी को अगवा कर 25 लाख रुपये की फिरौती ली थी। अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी में भी रवि उर्फ भूरा शामिल था। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हैदराबाद समेत कई राज्यों में दोनों गैंग के बदमाशों का आतंक था।
गिरफ्तार भूरा का बड़ा खुलासा, सलमान खान समेत नायडू गैंग के निशाने पर थे कई बॉलीवुड सितारे