मनोज तिवारी: बिहार के लाला से 'दिल्ली का निवाला' छिनने तक

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार को लेकर कई नाम चर्चा में हैं. लेकिन इस लिस्ट में अहम नाम दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का है.


मनोज तिवारी ने एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत के अनुमान को ख़ारिज किया था. 8 फ़रवरी को मनोज ने ट्वीट किया था, ''ये सभी एग्ज़िट पोल फ़ेल होंगे. मेरा ये ट्वीट संभालकर रखिएगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी. कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना खोजें.''