काकोरी के गौरी गांव में एक किशोरी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार को मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बाल विवाह रुकवाया और दोनों ही परिवारों को कार्रवाई की चेतावनी दी। परिवारीजनों के न मानने पर टीम किशोरी को साथ ले गई। इसके बाद बरात लौट गई।
एसीपी काकोरी सैयद मो. कासिम आबिदी ने बताया कि बाल विवाह की शिकायत गांव से ही चाइल्ड लाइन को मिली। चाइल्ड लाइन व इंस्पेक्टर काकोरी घनश्याम मणि व महिला कांस्टेबल की संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह से ही बाल विवाह रुकवाने के लिए समझा रही थी। लेकिन लड़की पक्ष के न मानने से संयुक्त टीम को कार्रवाई करनी पड़ी।
वहीं, नाबालिग किशोरी के पिता ने बताया कि उसके पास बेटी की जन्म तिथि का कोई दस्तावेज नहीं है। लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। बेटी ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है।