एपीएस महाविद्यालय में चल रही थी सामूहिक नकल, 14 रेस्टीकेट

मथुरा के बाजना स्थित एपीएस महाविद्यालय में शुक्रवार की प्रथम पाली में एक कमरे में जनपद नोडल अधिकारी सोहन सिंह ने सामूहिक नकल पकड़ी। इस दौरान उन्होंने 14 छात्र-छात्राओं को रेस्टीकेट भी किया है। इसके अलावा बल्देव में भी उन्होंने नकलची पकड़े। उन्होंने बताया कि एक-एक विद्यार्थी के पास चार-चार चित्रा गाइड थीं। जिन्हें सामूहिक रूप से पकड़ा है। जबकि अलीगढ़ में आठ नकलची पकड़े गए। जिन्हें भी रेस्टीकेट किया गया है।


जनपद नोडल अधिकारी अलीगढ़ के पद पर नामित खैर राजकीय इंटर कालेज के स्नातकोत्तर प्राचार्य सोहन सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय से सूचना मिली थी कि सामूहिक नकल चल रही है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को सीधे मथुरा के लिए रवाना किया। एपीएस महाविद्यालय बाजना मथुरा में प्रथम पाली में बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी। यहां एक कमरे में सामूहिक रूप से नकल चल रही थी। परीक्षार्थियों के हाथों में चित्रा गाइड, मॉडल पेपर थे। यहां उन्होंने 11 छात्र व तीन छात्राओं को पकड़ा और उनको रेस्टीकेट कर दिया।

इसके बाद वह आरएसएस पीजी कॉलेज बल्देव दाऊजी पहुंचे। यहां दूसरी पाली में बीएससी प्रथम वर्ष के गणित की परीक्षा में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। बल्देव के लीला देवी महाविद्यालय मदना में बीकॉम प्रथम वर्ष का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। दोनों को भी रेस्टीकेट कर दिया है। जबकि अलीगढ़ में इगलास के बनी सिंह महाविद्यालय में एक, खैर के कृष्णा महाविद्यालय सुजानपुर में एक, चौ. साहब सिंह बौहरे सुजानपुर खैर में 3, आरजे कालेज रायपुर टप्पल में 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इन आठ में से डीएस कालेज के फ्लाइंग स्क्वायड ने दो स्कूलों में छह नकलची पकड़े हैं। इन सभी को भी रेस्टीकेट कर दिया गया है।